सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

स्वामी विवेकानन्द # 12

############ ॐ ###############
 
सफलता के लिए ये ३ बातें अनिवार्य है - पवित्रता , धैर्य  व अध्यवसाय ।
अपने आप में श्रद्धा रखो । अतीत की पूजा करने की बजाय वर्तमान को पूजो । स्थिर भाव से श्रद्धा के साथ कार्य किये जाओ , सर्वोपरि पवित्र और धून के पक्के बनो , अपना भविष्य उज्जवल है यह विश्वास रखो । यह न सोचो की तुम दरिद्र हो , अपने आदर्श के प्रति निष्ठा रखो ।

############ ॐ ###############

कोई टिप्पणी नहीं: