सोमवार, 6 जुलाई 2015

आचार्य विनोभा भावे

 ############ ॐ ###############

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता जीवन प्रबंधन का ग्रन्थ है | जो अपने जीवन का प्रबंधन  कर सकता है वह जगत का प्रबंधन कर सकता है । गीता अध्यात्म का वैज्ञानिक ग्रन्थ है । इसमे परंपराओं की लकीरे मिटाकर प्रयोगो के प्रतिमान स्थापित किये गये है । वैदिक ज्ञान की परंपरा में पहली बार गीता ने सत्य के अन्वेषण के लिए वेदो के भी पार और परे जाने की बात की । गीता में जीवन एवं जगत की संरचना - क्रिया , इनकी अंत क्रियाओ व् इनके परिणामो का बड़ा सूक्ष्म वैज्ञानिक विवेचन है |

############ ॐ ###############

कोई टिप्पणी नहीं: