############ ॐ ###############
सभी मरेंगे- साधु या असाधु, धनी या दरिद्र- सभी मरेंगे। चिर काल तक किसी का
शरीर नहीं रहेगा। अतएव उठो, जागो और संपूर्ण रूप से निष्कपट हो जाओ। भारत
में घोर कपट समा गया है। चाहिए चरित्र, चाहिए इस तरह की दृढ़ता और चरित्र
का बल, जिससे मनुष्य आजीवन दृढ़व्रत बन सके।
############ ॐ ###############
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें