गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

आचार्य रजनीश 'ओशो' # 2

############ ॐ ###############

जड़ता मृत्यु है , लचीलापन जीवन है।  अहंकार सदा दूरी पर रहने की कोशिश करता है , और दूरी तुम्हे संवेदन शून्य बना देती है। तुम जीवन के ज्यादा निकट नहीं जा सकते, तुम दिखावा कर रहे होते हो की तुम जीवन से ज्यादा ऊँचे हो , जीवन से ज्यादा महान व बड़े हो।

 ############ ॐ ###############

कोई टिप्पणी नहीं: